मेरी पुस्तक सृजनात्मक लेखन (Creative Writing) प्रकाशित होकर आ गयी है. यह इस पुस्तक के दूसरा संस्करण है. पहला संस्करण 'पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी' द्वारा डॉ. महाराजा कृष्ण जैन सम्मान से सम्मानित है. इस संस्करण में अनेक नए विषयों और अध्यायों को जोड़ा गया है. पुस्तक का सजिल्द और पेपरबैक संस्करण दोनों उपलब्ध हैं.
सजिल्द संस्करण : रु.895/-
(सीधे मंगवाने पर रु.600/- स्पीड पोस्ट खर्च सहित)
पेपर बैक संस्करण (विद्यार्थी संस्करण) : रु.250/-
(कोई छूट नहीं, डाक खर्च सहित)
पुस्तक के लिए संपर्क करें.
युवा साहित्य चेतना मंडल
एन-23, श्री निवास पुरी, नई दिल्ली-110065
मोबाइल : 09968723222